childrens-day-celebrations-celebrated-at-umaid-hospital

उम्मेद अस्पताल में मनाया बाल दिवस समारोह

जोधपुर,बाल दिवस के अवसर पर उम्मेद अस्पताल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अस्पताल अधीक्षक डॉ रंजना देसाई ने बताया कि बाल दिवस 2022 के अवसर पर रोटरी क्लब संस्कार के सहयोग से उम्मेद अस्पताल की बच्चा ओपीडी में सजावट करके बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी, निबंध, पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें- संदिग्ध हालात में बच्चे का शव मिला, ऊपर का हिस्सा गायब,नीचे का शरीर नग्न हालत में

childrens-day-celebrations-celebrated-at-umaid-hospital

कार्यक्रम में चिकित्सकों ने बच्चों में होने वाली बीमारियों व उनके बचाव व रोकथाम के उपाय पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विभिन्न उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को उपहार स्वरूप खिलोने व टॉफियां वितरित की गई।

कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ रंजना देसाई, बच्चों के वरिष्ठ डॉक्टर मोहन मकवाना,डॉ मनीष पारख, डॉ एसके वर्मा, कल्पना चौहान अध्यक्ष रोटरी क्लब संस्कार जोधपुर, संतोष गोलेछा सार्जिएंट आर्म्स,डॉ विभा भूत एडिटर, राजकुमारी शेखावत सदस्य, आरएनए अध्यक्ष पीयूष ज्ञानी, संयोजक विजेंद्र सिंह मेड़तिया सहित अस्पताल के कई चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews