बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेनिवाल शनिवार से जोधपुर प्रवास पर
पांच दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
जोधपुर,राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल शनिवार को जोधपुर आयेंगी तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संगीता बेनीवाल शनिवार, 29 अक्टूबर को सांय 7 बजे जोधपुर पहुंचेगी तथा रविवार, 30 अक्टूबर को 1 बजे जाखड़ों की ढ़ाणी,नेवरा रोड, ओसियां में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगी।
ये भी पढ़ें- तीन साल से वांछित पांच हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार
बेनीवाल मंगलवार,1 नवंबर को प्रात: 11 बजे बाल मंदिर पब्लिक स्कूल, शास्त्रीनगर जोधपुर का निरीक्षण करेंगी और बाल शिक्षण समिति के सदस्यों के साथ बैठक एवं स्कूल के बालक-बालिकाओं के साथ संवाद करेगी। बुधवार, 2 नवंबर को प्रात: 7 बजे आयोग की अध्यक्ष जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews