बाल संरक्षण ईकाई व बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक

जोधपुर, जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक अपर जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अपर जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बाल कल्याण समिति द्वारा अपेक्षित(देखरेख और संरक्षण) श्रेणी के बालक-बालिकाआें के संबंध में किए गए कार्यो, जिले में संचालित राजकीय गृहों के निरीक्षण, शिक्षा, चिकित्सा एवं कौशल प्रशिक्षण की स्थिति,आवासरत बालक- बालिकाओं के आधार कार्ड, जिला स्तर एवं प्रत्येक थाना स्तर पर विशेष किशोर पुलिस इकाई के गठन, पोक्सो मामले एवं मानव तस्करी विरोध यूनिट द्वारा किए गए कार्यो, जिले में संचालित चाइल्ड लाईन द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में प्रगति एवं कार्य योजना पर चर्चा की। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा बी एल सारस्वत ने राजकीय एवं गैर राजकीय बालगृहों में निवासरत बालक-बालिकाओं को शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसायिक प्रशिक्षण व किशोर न्याय अधिनियम 2015 व नियम 2016 के प्रावधानों उनके सामाजिक पुनर्वास, प्राप्त व निस्तारित प्रकरणों के संबंध जानकारी दी। श्रम विभाग के अधिकारी ने बाल श्रमिकों की कार्यवाही तथा बंधुआ मजदूरों को दिये जाने वाले प्रतिकर पीड़ित राशि से संबंधित जानकारी दी। बालगृहों में निवासरत 14 से 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के प्रशिक्षण के लिए कौशल प्रशिक्षण की स्थापना व प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। चाईल्ड लाईन के समन्वयक दिनेशराज ने प्रकरणों से संबंधित, नवजीवन संस्थान के प्रभारी राजेन्द्र परिहार ने जोधपुर में प्रथम मदर मिल्क बैंक स्थापित करने संबंधी जानकारी दी। बैठक में एडीएम ने थाना स्तर पर विशेष किशोर पुलिस यूनिट तथा बाल डेस्क स्थापित करने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर समा, सदस्य लक्ष्मण परिहार, सुनीला छापर, शशि वैष्णव, किशोर गृह अधीक्षक मनमीत कौर, संरक्षण अधिकारी डा सरोज कुमार चौहान, वर्क अर्जुन सिंह, रोहेल अहमद, ताराराम, ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक सुनिल के पंवार, श्रम विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मानव तस्करी विरोधी यूनिट व गैर सरकारी बालगृहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Similar Posts