मुख्य सचिव सुधांशु पंत आएंगे जोधपुर
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। मुख्य सचिव सुधांशु पंत आएंगे जोधपुर। राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत मंगलवार को जोधपुर आएंगे। वे यहां कई अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मंथन करेंगे। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के अलावा नए बजट को लेकर भी लेंगे फीडबैक लेंगे।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर रेल मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
मुख्य सचिव लंबित मामलों को लेकर फीडबैक लेंगे। उनकी क्रियान्विति को लेकर चर्चा कर निर्देश देंगे। मुख्य सचिव के दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल अधिकारियों की आवश्यक बैठक ले रहे हैं।
बैठक में एटीएम जवाहर चौधरी और सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित भी मौजूद हैं। अलग- अलग जिम्मेदारी निभाने वाले अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।