मुख्यमंत्री ने किया मेडिटेक मेडिकल डिवाईस पार्क का वर्चुअल शिलान्यास
- प्रदेश मेें एकमात्र मेडिकल डिवाईस पार्क होगा
- रीको बोरानाडा एक्सटेंशन में विकसित होगा पार्क
- 223 एकड़ में होगा पार्क विकसित
- जल जीवन मिशन के 139 कार्यो का हुआ शिलान्यास
- सार्वजनिक निर्माण विभाग की तीन सड़कों का हुआ लोकार्पण
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल रीको जोधपुर द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बोरानाडा एक्सटेंशन में विकसित किए जा रहे मेडिकल डिवाईस पार्क का शिलान्यास किया।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रीज एरिया बोरानाडा एक्सटेंशन में रीको द्वारा मेडिकल डिवाईस पार्क विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पार्क का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एकमात्र मेडिकल डिवाइस पार्क होगा।
223 एकड़ में विकसित होगा पार्क
जिला कलक्टर ने बताया कि यह मेडिकल डिवाईस पार्क 223 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा। इस पार्क में विभिन्न आकार के 73 औद्योगिक भूखण्ड होंगे। इस औद्योगिक पार्क में चिकित्सा उपकरणों के निर्माण की इकाईयां स्थापित होगी।
यह सुविधा होगी मेडिकल डिवाइस पार्क में
जिला कलक्टर ने बताया कि मेडिकल डिवाईस पार्क को बढावा देने व सामान्य बुनियादी सुविधा निर्माण के अनुदान के लिए भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। रीको ने इस मेडिकल डिवाईस पार्क के लिए तैयार ले आउट प्लान में सीआईएफ के लिए 15 एकड़ का क्षेत्र रखा है।
पश्चिमी राजस्थान के इस पार्क का यह होगा लाभ
जिला कलक्टर ने बताया कि इस मेडिकल डिवाइस पार्क से पश्चिमी राजस्थान में चिकित्सा उपकरणों का बहु उत्पाद होगा। इस उत्पादों के सुई,सिरिंज, आईवीसेट, कैथेटर, दस्ताने आदि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढावा देने के साथ-साथ चिकित्सा सहायक सेवाओं की लागत में भी कमी लाना है। यहां गैर प्रदूपषण उद्योग व कुशल व अकुशल रोजागार का सृजन होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि मेडिकल उपकरण निर्माण में 5 करोड़ या उससे अधिक का निवेश करने वाले उद्यम उपकरणों के लिए इससे वित्तीय संस्थानों व राज्य वित्तीय संस्थाओं व आरबीआई बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों से संयंत्र व मशीनरी के लिए निवेश पर पांच साल की अवधि के लिए 50 लाख की राशि 5 प्रशित ब्याज सब्सिडी प्रतिवर्ष या संयंत्र औेर मशीनरी पर किए गए निवेश के 20 प्रतिशत के बराबर पूंजी सब्सिडी अधिकतम 50 लाख की राशि पर दी जायेगी।
जोधपुर के इन औद्योगिक क्षेत्रों का किया शिलान्यास
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिले की भोपालगढ तहसील में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र सोपडा का शिलान्यास किया। इन औद्योगिक क्षेत्र 36.14 हैक्टेयर व नियोजित क्षेत्रफल 20.47 हैक्टेयर में विकसित होगा व कुल 193 नियोजित भूखण्ड होंगे जिसमें प्रथम चरण में 102 भूखण्ड होंगे। इसके लिए 18.63 लाख की राशि भूमि पर व्यय की गई व 1459.93 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिले के लोहावट के नये औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास किया। इसका कुल क्षेत्रफल 48.59 हैक्टेयर व प्रथम चरण में 29.08 हैक्टेयर विकसित किया जा रहा है। इस औद्योगिक क्षेत्र में कुल भुखण्ड 423 व प्रथम चरण के 221 भूखण्ड होंगे। भूमि पर 36.70 लाख व्यय किया गया व 27.05 लाख विकास कार्यो पर।
इस औद्योगिक क्षेत्र का हुआ लोकार्पण
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को 101.97 करोड़ की लागत से विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र बड़ी सिड का लोकार्पण किया।
जल जीवन मिशन के 42111.62 लाख के 139 कार्यो का हुआ शिलान्यास
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम में जोधपुर जिले में जल जीवन मिशन के 42111.62 लाख की राशि के 139 कार्यो का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस में 305 गांवों के योजना के तहत हर घर नल से जल कनेक्शन के कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि इनमें 32814.30 लाख के कार्यादेश जारी कर दिए गए।
तीन विद्युत सब स्टेशन का हुआ लोकार्पण
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिले में तीन 33 केवी ग्रिड स्टेशन का लोकापर्ण किया। 85.15 लाख की राशि व शेरगगढ विधानसभा रातड़ा नाडा 132 लाख की लागत से, लोहावट विधानसभा के सरस्वती नगर 157 लाख की लागत में डाबला में निर्मित जीएसएस का लोकार्पण किया।
जोधपुर के सार्वजनिक निर्माण विभाग के यह हुए लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 347 करोड़ की लागत के बनाड-भोपालगढ-कुचेरा स्टेड हाईवे संख्या 63 का,145 करोड़ की लागत से भावी-पीपाड़-खींवसर स्टेट हाईवे संख्या 86 सी व 477 करोड़ की लागत से जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन- जोजावर स्टेट हाईवे संख्या 61 का लोकार्पण किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews