जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा तखतसागर के पास नवनिर्मित जलशोधन संयंत्र का विडियो कांफ्रेस के माध्यम से लोकार्पण किया गया। विधायक जोधपुर शहर मनीषा पंवार ने इस अवसर पर प्लांट पर पहुॅंच कर पट्टिका का अनावरण किया। मुख्य अभियंता नीरज माथुर ने बताया कि जोधपुर शहर मे पर्याप्त जलापूर्ति एवं शहर के आसपास नव विकसित क्षेत्र मे जलापूर्ति के विस्तार के लिए 740.50 करोड़ रूपए की कुल लागत एवं एएफडी से वित्त पोषित ‘‘पुर्नगठित शहरी जल प्रदाय योजना जोधपुर’’ परियोजना स्वीकृत की गई। इस परियोजना के अन्तर्गत सुरपुरा के अलावा तखतसागर के समीप 90 एमएलडी का जलशोधन सयंत्र, 80 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय, एक रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन एवं 712 मी. पाईप लाईन इत्यादि के कार्य मैसर्स जियो मिलर, नई दिल्ली को 48.27 करोड़ लागत से पूर्ण किये गये हैं। फिल्टर प्लांट के पहाड़ी पर बनाये जाने के फलस्वरूप इसके सभी लाभांन्वित अर्थात साढे़ पांच लाख अभिकल्पित आबादी को बिना पंप अर्थात् गुरूत्व से पेयजल आपूर्ति होगी। एक ओर जहां चौपसनी से एम्स मार्ग होते हुए सरस्वती नगर व कुड़ी भगतासनी के वर्तमान में लाभांन्वित आबादी को समुचित दबाव से जलापूर्ति के साथ ही झालामण्ड हैड वर्क्स पर होने वाली उर्जा व्यय में बचत होगी, वहीं दूसरी ओर चौपसनी से डाली बाई का मंदिर, सांगारिया चौराहा से होते हुए झालामण्ड के समीप हाईकोर्ट परिसर व पाली मार्ग पर बसी नई आबादी को पेयजल आपूर्ति से लाभांन्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता दिनेश पेडिवाल,अधीक्षण अभियन्ता नक्षत्र सिंह, अधिषाषी अभियन्ता अजय छंगाणी एवं अन्य अधिकारी भी प्लांट पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया तखतसागर स्थित 90 एमएलडी जल शोधन संयन्त्र का लोकार्पण

ByEditor in Chief- RS Thapa
Dec 19, 2020