मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जोधपुर प्रवास पर

  • विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
  • प्रशासनिक स्तर पर यात्रा को लेकर व्यापक प्रबन्ध
  • जिला कलक्टर ने गठित किए विभिन्न प्रकोष्ठ
  • यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारियों को सौंपे दायित्व

जोधपुर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को जोधपुर प्रवास पर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार 24 जनवरी को जोधपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने जोधपुर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनसे संबंधित तमाम प्रबन्धों को लेकर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर उनके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के जोधपुर प्रवास से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

यह भी पढ़ें – वैदिक मंत्रोच्चार के से हुआ रामलला प्राण प्रतिष्ठा देश बना साक्षी

बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह,नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण) के आयुक्त अतुल प्रकाश तथा डॉ.टी.शुभमंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीना,अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – आज भारत के सौभाग्य और स्वाभिमान का दिन-शेखावत

यह रहेगा मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार, 24 जनवरी को जोधपुर आयेंगे। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की यात्रा कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमवार विभिन्न अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आदेश दिए हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भजनलाल शर्मा बुधवार 24 जनवरी को प्रातः 11.15 बजे जोधपुर आयेंगे तथा प्रातः 11.35 बजे तहसील लूणी स्थित बोरानाडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे। वे मध्याह्न 12.30 बजे माता का थान,बासनी तम्बोलिया मण्डोर में स्वर्गीय ब्रह्म सिंह परिहार की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा दोपहर 1.10 रावण का चबूतरा में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगे।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.45 बजे निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्थापित श्रीश्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशला) का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2.15 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews