मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर आएंगे
- राव जोधा सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे
- डीगाड़ी में आयोजित समारोह में करेंगे विभिन्न विकास एवं विस्तार कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार 4 जून मध्यान्ह 12 बजे हेलीकॉप्टर से जोधपुर पहुंचेगे तथा एयरपोर्ट से सीधे नव निर्मित राव जोधा मार्ग (घोड़ा घाटी बालसमंद से किला रोड तक) सड़क के निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मध्यान्ह 3:45 बजे तक का मुख्यमंत्री का समय रिजर्व रखा गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सायं 4 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,डिगाड़ी में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे।
ये भी पढ़ें- ट्रेन दुर्घटना में 233 की मौत,900 घायल
104484.41 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास
1- आरयूआईडीपी द्वारा विधानसभा क्षेत्र (सरदारपुरा व भोपालगढ़) में 32000.00 लाख की राशि से राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना चतुर्थ चरण जोधपुर के तहत प्रस्तावित सारण नगर वर्षाजल चैनल (आरटीओ चैनल) के निर्माण कार्य का शिलान्यास।
2- आरयूआईडीपी द्वारा विधानसभा क्षेत्र (जोधपुर शहर,सूरसागर व लूणी) में 32000.00 लाख की राशि से जोधपुर शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना चतुर्थ चरण जोधपुर के तहत भैरव नाला (शोभावतों की ढाणी से जोजरी नदी तक आरसीसी वर्षाजल चैनल के निर्माण कार्य) का शिलान्यास।
3- सार्वजनिक निर्माण विभाग पीपीपी द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूणी,सूरसागर, ओसियां,शेरगढ़,लोहावट विधानसभा क्षेत्र में मथानिया-तिवरी-देचू (राज्य राजमार्ग-61बी) व जोधपुर-तिंवरी (राज्य राजमार्ग-95) के विकास व उन्नयनीकरण कार्य का शिलान्यास। 42782.00 लाख।
ये भी पढ़ें- रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं- मुख्यमंत्री
4- जोधपुर डिस्कॉम द्वारा सरदारपुरा, जोधपुर शहर एवं सूरसागर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 22612 लाख की लागत से पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) कार्य का शिलान्यास।
5- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) द्वारा विधानसभा क्षेत्र भोपालगढ़ में 3000 लाख की राशि से नवीन जनजाति आवासीय विद्यालय जोधपुर (क्षमता 480) का शिलान्यास।
6- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 1414.81 लाख की राशि से मौलाना अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स एण्ड रिसर्च के निर्माण कार्य का शिलान्यास।
7- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 203.58 लाख की राशि से रातानाडा स्थित गणेश मन्दिर परिसर के नवीनीकरण व विस्तार कार्य।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
8-जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 145.36 लाख की राशि से पाबुपुरा में आन्तरिक सड़क के निर्माण कार्य।
9- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में 118.80 लाख की राशि से धायलां की ढाणी से बीरबल विश्नोई के खेत होते हुए खातियासनी तक सड़क के निर्माण कार्य।
10- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 118.08 लाख की राशि से ज्योतिबा फुले लाइब्रेरी,डीआईपीआर कार्यालय, जोधपुर का निर्माण कार्य।
11- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 80.00 लाख की राशि से नगर-निगम(दक्षिण) में रूपनगर एवं वार्ड संख्या 79 की विभिन्न गलियों में सीसी सड़क निर्माण कार्य।
12- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में 62.10 लाख की राशि से गोदारा मार्केट से बाईपास होते हुए खारे पानी का कुंआ,जालेली फौजदार तक सड़क निर्माण कार्य।
ये भी पढ़ें- पोक्सो अभियुक्त को आजीवन कारावास व 25 हजार का अर्थदण्ड
13- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 42.02 लाख की राशि से मसूरिया बाबा रामदेव सड़क के दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य।
14- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 19.44 लाख की राशि से पाल रोड स्थित साई मन्दिर से जानकी नगर तक सड़क रिकारपेट का कार्य।
15- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 8.76 लाख की राशि से वार्ड संख्या 12 में रामदेव नगर की शेष रही सड़कों के निर्माण का कार्य।
16- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 18.06 लाख की राशि से वार्ड संख्या 13 में बिडला स्कूल रोड,हरिनगर में सड़क रिकारपेट का कार्य।
17- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 108.85 की राशि से वार्ड संख्या-70 नगर निगम उत्तर में माता का थान से डोल स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
18- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 107.15 लाख की राशि से वार्ड संख्या-70 में नगर-निगम(उत्तर) में बापूनगर के आन्तरिक सड़कों एवं अन्य सड़कों पर सीसी सड़क निर्माण कार्य।
19- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 90.85 लाख की राशि से वार्ड संख्या -70 में नगर-निगम(उत्तर) में मन्दिर वाला बेरा एवं अन्य सीसी सड़कों का निर्माण कार्य।
20- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 41 लाख की लागत से वार्ड संख्या -75 में नगर-निगम(उत्तर) में सड़कों का निर्माण कार्य।
21- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 159.55 लाख की लागत से वार्ड संख्या -58 में नगर-निगम(उत्तर) में मानसागर पश्चिम पाल एवं वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज लाईन बिछाने व सीसी निर्माण कार्य।
22- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 68.57 की लाख की लागत से उज्जीर नगर, नारायणसागर सुरपुरा बांध के पीछे के क्षेत्रों में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य।
ये भी पढ़ें- कचरा निकालने की बात पर विवाद,बेसबॉल के बल्ले से पीटा
23-जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 58.70 लाख की लागत से वार्ड संख्या 47 में नगर निगम उत्तर के धर्मनारायण का हत्था एवं आस-पास की गलियों में सीवरेज व सड़क निर्माण कार्य।
24- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 32.72 लाख की लागत से वार्ड संख्या 57 में नगर निगम उत्तर के जगजीवनराम कॉलोनी एवं महामन्दिर क्षेत्र की गलियों में सीवरेज लाईन व सड़क निर्माण कार्य।
25- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 20.40 लाख की लागत से वार्ड संख्या 66 में नगर निगम उत्तर के सिकन्दर भाई के मकान नाडी चौक से कुम्हारों की गली मदेरणा कॉलोनी में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य।
26- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सूरसागर में 39.30 लाख की राशि से बेलदार बस्ती वार्ड संख्या-2 में नाला निर्माण कार्य।
27- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सूरसागर में 69.17 लाख की राशि से सोढों की ढाणी वार्ड संख्या-2 में नाला निर्माण कार्य।
28- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सूरसागर में 199.00 लाख की राशि से धर्मावतों का बास,सिंगियों की गली,वार्ड संख्या-5 में नाला निर्माण कार्य।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
29- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 49.93 लाख की राशि से नगर निगम रोशनी शाखा कार्यालय से सुखराम नगर सेक्टर-डी तक एवं राजबाग मेघवाल बस्ती न्योरां से सुखराम नगर सेक्टर- डी तक एवं राजबाग मेन रोड सुखराम नगर सेक्टर ए से जानवरों का हॉस्पिटल तक नाला निर्माण कार्य ।
30- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 49.45 लाख की राशि से गन शहिदा मस्जिद के पास वार्ड संख्या-7 में नाला मरम्मत कार्य।
31- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 30.60 लाख की राशि से ढब्बू बस्ती वार्ड संख्या-18 में नाला कवरिंग के कार्य का शिलान्यास।
32- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 30.90 लाख की राशि से वार्ड संख्या-19 के चांदपोल में नाला मरम्मत व नाला निर्माण कार्य।
33- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 122.84 लाख की राशि से आखलिया से बॉम्बे मोटर तक नाला निर्माण कार्य।
ये भी पढ़ें- बुनकर पुरस्कार आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून
34- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 76.32 लाख की राशि से महालक्ष्मी स्कूल से आगे प्रताप नगर मुख्य सड़क तक नाला पाइप तथा नाला रिप्लेसमेंट कार्य व रामदेव मंदिर के पीछे शेरावाली माता मंदिर तक नाला निर्माण कार्य।
35- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सूरसागर में 92.36 लाख की राशि से नेशनल हैण्डलूम के निकट राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या-125 जोधपुर एसबीआई से अरोड़ा नमकीन तक नाला सफाई व मरम्मत कार्य।
36- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सरदारपुरा में 89.04 लाख की राशि से माता का थान सूर्या फर्नीचर से सारण नगर आरओबी तक नाला मरम्मत कार्य।
37- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सरदारपुरा में 16.59 लाख की राशि से ब्रज बावड़ी लालसागर में नाला निर्माण कार्य।
38- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सरदारपुरा में 31.50 लाख की राशि से रसाला ब्रिज के नीचे स्थित नाला कवरिंग कार्य।
39- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सरदारपुरा में 24 लाख की राशि से राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के पास पहाड़गंज नाला मरम्मत कार्य।
ये भी पढ़ें- 33 केवी लाईन में फाल्ट से कई क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित
40- नगर-निगम(उत्तर) द्वारा विधान सभा क्षेत्र सरदारपुरा में 78.74 लाख की राशि से नागौर रोड स्टोन पार्क के पास नाला रिपेयर व कवर करने के कार्य।
41- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 280 लाख की राशि से राजकीय विमुक्त,घुमंतू व अर्धघुमंतू कॉलेज स्तरीय बालिका छात्रावास (क्षमता-50) जोधपुर का कार्य।
इस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा कुल 104484.41 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
कुल 9167.57 लाख की लागत के विभिन्न विकास एवं विस्तार कार्यों का लोकार्पण
1-जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 1090 लाख की राशि से किये गए राव जोधा मार्ग (घोड़ा घाटी, बालसमन्द से किला रोड तक) सड़क निर्माण कार्य।
2- सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में 3000.00 लाख की राशि से बम्बोर से चामू वाया खुडियाला किमी 0/0 से 44/0 सड़क का सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण कार्य।
3- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 1928.47 लाख की राशि से किसान कॉम्पलेक्स मुख्य मण्डी प्रांगण (अनाज),जोधपुर का निर्माण कार्य।
4-जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूणी में 247.28 लाख की राशि से खारड़ा रणधीर गोड बिछड़िया गणेश मन्दिर से जोजरी तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
5- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूणी में 119.3 लाख की राशि से मुख्य पाली रोड से सुशान्त लोक सेन्टर प्लान रोड़ होते हुए व्यास डेन्टल कॉलेज लिंक सड़क तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य।
6- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूणी में 97 लाख की लागत से उद्योग विहार सालावास में सड़कों पर डामरीकरण।
7- जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूणी में 105 लाख की राशि से झालामण्ड चौराहा मुख्य पाली रोड़ सड़क के दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग टाईल्स(रबर मोलडेड) लगाने का कार्य।
8- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 1928.47 लाख की राशि से किसान कॉम्पलेक्स मुख्य मण्डी प्रांगण (अनाज),जोधपुर का निर्माण कार्य।
9- राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में 124.00 लाख की राशि से जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास,शेरगढ़, जिला-जोधपुर (क्षमता-25) वृद्धि के निर्माण कार्य।
9- सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में 351.00 लाख की राशि से तहसील व उपखण्ड कार्यालय-शेरगढ़ मय लिटिगेन्ट शैड निर्माण कार्य।
ये भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या 288 हुई,पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
10- सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में 206.90 लाख की राशि से तहसील भवन सेखाला के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
11- सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में 294.57 लाख की राशि से परिहार नगर लिंक रोड की 5 सड़कों पर सिंगल लेन सीसी सड़क का कार्य (मेन भदवासिया रोड से 80 फीट रोड)।
12- सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 239.76 लाख की लागत से सूरजगढ़ पैलेस से चैनपुरा स्कूल तक डबल लेन सीसी सड़क का कार्य।
13- सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में 240.29 लाख की राशि से माता का थान से माली समाज श्मशान सड़क तक स्टोन पेवमेंट का कार्य।
14-मेडिकल कॉलेज द्वारा विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर में 505 लाख की राशि से महात्मा गांधी चिकित्सालय में डीएनए फिंगरप्रिन्ट लैब के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
15-मेडिकल कॉलेज द्वारा विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर में 185.00 लाख की राशि से महात्मा गांधी अस्पताल में 30 बेडेड आईडीआई वार्ड के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
16-मेडिकल कॉलेज द्वारा विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर में 434 लाख की राशि से मथुरादास माथुर चिकित्सालय में स्किल लैब के निर्माण कार्य का लोकार्पण।
इस प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा कुल 9167.57 लाख की लागत के विभिन्न विकास एवं विस्तार कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। सायं 6 बजे मुख्यमंत्री विशेष विमान द्वारा जोधपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews