जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया सेखाला ग्राम पंचायत निरीक्षण
जोधपुर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने पंचायत समिति सेखाला की ग्राम पंचायत धीरपुर एवं जवाहर नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी से ग्राम के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना चल रहे कार्यों को वरीयता के साथ करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समिति देचू की ग्राम पंचायत खियासरिया का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित सहायक अभियंता (नरेगा) से विकास कार्यों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पंचायत समिति देचू में बैठक आयोजित की गई, बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास की योजना तथा नरेगा के चल रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने शमशान गृह में चल रहे पौधारोपण के काम को देखा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews