चक दे इंडिया फेम अभिनेत्री विद्या पहुंची जोधपुर

रोपवे का उठाया आनंद

जोधपुर, चर्चित फिल्म चक दे इंडिया फिल्म फेम विद्या मालवड़े एक फिल्म शूटिंग पर जोधपुर में है। मगर उससे पहले उन्होंने जिप लाइन रोपवे का आनंद उठाया। वह मेहरानगढ़ में जिप लाइन के रोपवे का आनंद उठा रही है। वह इन दिनों मेहरानगढ़ में अपनी अगली वेब सीरिज मिसमैच्ड पार्ट 2 की शूटिंग के लिए जोधपुर आई हुई है। अभिनेत्री विद्या ने अपने सोशल मीडिया पर जिप लाइन के रोपवे पर खतरे का रोमांच का उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें एडवेंचर पसंद है। विद्या एक योग प्रशिक्षक भी है। उन्होंने योग करते हुए का भी एक वीडियो पोस्ट किया है। विद्या ने लिखा है कि वर्क इन प्रोग्रेस। अभिनेत्री विद्या मालवड़े ने चक दे इंडिया से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था। इस फिल्म में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर की भूमिका को निभाया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ कि एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews