स्वामी संवित नारायण गिरि का चद्दर अभिनंदन

जोधपुर,दइजर लाछा बासनी स्थित परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि द्वारा स्थापित संवित धाम आश्रम में गंगा दशहरा पर आयोजित सामूहिक धर्म सभा में संत सरोवर माउंट आबू के अधिष्ठाता स्वामी संवित नारायण गिरि के संन्यास दीक्षा दिवस पर चद्दर विधि से स्वागत, अभिनंदन किया गया। स्वामी नारायण गिरि ने जोधपुर संवित साधनायन के मुख्य संरक्षक पद स्वीकार करने पर उनका स्वागत किया गया। नारायण गिरि ने इस अवसर पर अपने गुरु स्वामी ईश्वरानंद गिरि की पादुका का वैदिक विधि पूजन व अभिषेक किया।

इसे भी पढ़िए- बीएसएफ में तंबाकू निषेध पर व्याख्यान का आयोजन

संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्ष रानी उषा देवी ने स्वामी नारायण गिरि का गुरु पूजन किया, माला पहनाई तथा बाद में संस्थान के सचिव भरत जोशी,उपाध्यक्ष डॉ सीएस कल्ला, संयुक्त सचिव शेखर थानवी,लक्ष्मी सोनी,कोषाध्यक्ष श्यामकिशन बोहरा तथा कार्यकारिणी सदस्यों ब्रजेश हर्ष, रामराज पुरोहित,गोविंदलाल बोहरा, अश्विनी व्यास व नेमाराम गहलोत ने सभी साधकों की तरफ से चद्दर ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews