महात्मा गांधी की जयंती पर हुआ आयोजन

नेत्रहीन विकास संस्थान के छात्रों ने बापू के प्रिय भजनों की दी प्रस्तुति

जोधपुर, महात्मा गांधी की जयंती पर शनिवार को गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में प्रातः 8 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य व अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को सूत की माला पहनाकर व
तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गांधी भजनों की हुई प्रस्तुति

इस अवसर पर नेत्रहीन विकास संस्थान के प्रियांशु पंवार व छात्रों ने गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे‘, ‘रघुपति राघवराजाराम पतित पावन सीताराम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में लायंस क्लब ईस्ट द्वारा 450 मास्क, पुस्तकें व अन्य सामग्री छात्रों के लिए विद्यालय में भेंट की गई।

विद्यालय की पूर्व शिक्षिका का हुआ सम्मान

इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व शिक्षिका मीनल बेंजामिन द्वारा विद्यालय में भामाशाह के रूप में सहयोग करने पर उन्हें विद्यालय की ओर से जिला कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनिल व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक अमृतलाल,प्राचार्य प्रतिभा शर्मा, लायंस क्लब ईस्ट के पदम सिंह रत्नु,पीसी राठौड़, देवी सिंह,मूल सिंह राठौड़,रामेश्वर भूतड़ा,जयराज सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं व एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।संचालन व्याख्याता दौलत सिंह जोधा ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts