celebrating-together-our-culture-shekhawat

साथ मिलकर उत्सव मनाना हमारी संस्कृति-शेखावत

जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत दीपोत्सव पर जोधपुर रहे और संसदीय क्षेत्र से आए गणमान्य लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दीवाली मनाई। निवास पर आमजन से मुलाकात कर मुंह मीठा करवाकर बधाई शुभकामना दी।

शेखावत ने धर्मपत्नी नौनद और दोनों बेटियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किए। बाद में दीपावली के शुभ अवसर पर सपरिवार शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन कर महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पिता शंकर सिंह और बड़े बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद गणमान्य लोगों से मुलाकात कर दिवाली की बधाई शुभकामना दी।

दिवाली मिलन कार्यक्रम रखा

केन्द्रीय मंत्री शेखावत के जोधपुर निवास पर रामा श्यामा के दिन दिवाली मिलन का कार्यक्रम रखा। हर उम्र और वर्ग के सम्मानीयजनों से मुलाकात की। जिनमें पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता बंधुओं के साथ बच्चे भी शामिल थे। दिनभर स्नेह और आशीर्वाद लेकर घर आ रहे क्षेत्रवासियों से खुशियां दोगुनी हो गई।  शुभकामनाओं और बधाइयों के बीच आपस की चर्चा भी हुई। जोधपुर क्षेत्र में उत्साह-उमंग का माहौल रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews