पाली, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री व पाली जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहोम्मद का 45वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रामद्वारा संत भजनाराम एवं राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेद सिंह चम्पावत के सान्निध्य में हुआ। इस आयोजन में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष वागाराम देवासी बेडल, अमजद अली, एडवोकेट राजा जोशी, राणीपाल सिंह, समाज सेवी रघुवीर सिंह सेला, पुजारी दीलिप वैष्णव, असलम टॉक, अजयपाल सिंह, पूर्व प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस मानाराम चौधरी, एनसीपी के प्रदेश सलाहकार धीरज जणवा पुनाडिया, निजी सचिव शक्ति सिंह भाटी, एनसीपी के पाली युवा जिला अध्यक्ष गणपत चौधरी खुडाला,तेजपाल सिंह करणवा, सोनु सिंह शेखावत गोगामेड़ी, हसमुख भाई फालना, मुकेश राठौड़ सेला आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।