सीडीएस व एनडीए परीक्षा 16 अप्रैल को
- जोधपुर में 20 उप केन्द्रों पर होगी परीक्षा
- नियंत्रण कक्ष स्थापित
जोधपुर,संघ लोक आयोग नई दिल्ली द्वारा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (1) 2022 (Combined Defence Services Examination (1) 2022) तथा नेशनल डिफेंस अकादमी (National Defence Academy) तथा नेवल अकादमी परीक्षा (1) 2023 (Naval Academy Examination (1) 2023) रविवार 16 अप्रैल को जोधपुर में 20 परीक्षा उप केन्द्रों पर आयोजित होगी।
ये भी पढ़ें- 17 से 26 अप्रैल तक नौ शहरों के कई केंद्रों पर होगी सेना भर्ती
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) डॉ.भास्कर बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर-प्रथम ) जोधपुर में नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम 15 अप्रैल,शनिवार को प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक एवं 16 अप्रैल, रविवार को प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0291-2650316 है।
डॉ.बिश्नोई ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त संघ लोक सेवा आयोग,नई दिल्ली के नियन्त्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर (011-23070049/ 011-23382627,8) हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews