बदले की भावना से चाकू लेकर घूमते युवक को पकड़ा
जोधपुर,शहर की माता का थान का पुलिस ने सारण नगर पुल पर एक युवक को चाकू सहित पकड़ा। युवक किसी से बदले की भावना लिए चाकू लेकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-जयपुर से शादी में आई महिला का आभूषण भरा बैग चोरी
माता का थान पुलिस थाने के प्रोबेशनर एसआई दिनेश कुमार रात को गश्त पर थे। तब एक युवक सारण नगर में संदिग्ध घूमते मिला। इस पर उसे पकड़ कर तलाशी ली तब चाकू मिला। युवक साथीन पीपाड़ हाल कृष्णा मार्केट मगरापूंजला निवासी सायर पुत्र तेजाराम लुहार को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह किसी से रंजिश रखता है इसके लिए वह चाकू लेकर घूम रहा था।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews