cash-jewelry-stolen-from-an-empty-house

सूने मकान से नगदी जेवर चोरी

जोधपुर,शहर के बनाड़ स्थित एकता नगर में चोरों ने सूने मकान में सेंध लगाकर वहां से नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि एकता नगर बोराणा डेयरी के पास धापी मार्बल नांदड़ी क्षेत्र में रहने वाली श्यामा कंवर पत्नी महेन्द्र सिंह ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि 11 जून से 13 जून के बीच उसका घर सूना पड़ा था। अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र घर से बीस हजार की नगदी के साथ चांदी के दो छड़ा जोड़ी एवं सिक्के चोरी कर ले गए। बनाड़ पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने पहुंचे जेडीए दस्ते को विरोध का करना पड़ा सामना

अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी 

सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में बाप निवासी पीयुष भदुड पुत्र अशोक कुमार भदुड ने सरदारपुरा इलाके से अज्ञात चोर उसकी बाइक ले गया। गाड़ी चाय के ढाबे के पास में खड़ी की थी। दूसरी तरफ चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे पाल गांव निवासी महेन्द्र जांगिड़ पुत्र पप्पाराम सुथार ने पुलिस को बताया कि 12 जून को घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। पीपाड़ शहर के नानण निवासी मोतीराम पुत्र गंगाराम बावरी ने बिलाड़ा पुलिस को बताया कि 12 जून को सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजा बलि के मंदिर गया। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews