दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने का केस दर्ज
लवली कंडारा एनकाउंटर मामला
जोधपुर,दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने का केस दर्ज। शहर में लवली कंडारा एनकाउंटर प्रकरण में अब तत्कालीन थानाधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या एवं सबूत मिटाने का केस दर्ज हुआ है। मामला 5 जुलाई को दर्ज हुआ। मामला न्यायालय के आदेश पर अब दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस उप अधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी। आरोप है कि तत्कालीन रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम ने 13 अक्टूबर 2021 को जोधपुर निवासी लवली कंडारा का एक मास्टर प्लान के तहत फर्जी तरिके से एनकाउंटर किया,जिस पर जोधपुर नागौरी गेट निवासी नरेश कंडारा ने न्यायालय के समक्ष अधिवक्ता डीआर मेघवाल के जरिये इस्तगासा पेश किया। जिस पर न्यायालय ने 2 दिसम्बर 2021 को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए थे। मगर पुलिस ने न्यायालय आदेश के बावजूद लंबे समय तक मामला दर्ज नहीं किया।
पढ़ें पूरी कहानी क्या थी- युवक की संदिग्ध मौत का मामला गहराया,परिजन ने शव उठाने से किया इंकार
परिवादी नरेश कंडारा ने जरिये अधिवक्ता के माफऱ्त तत्कालीन पुलिस निरीक्षक मूल सिंह व भारत रावत के खिलाफ भी न्यायालय में विधि के निर्देश की अवज्ञा करने का प्रार्थना पत्र पेश किया। जिसमें परिवादी नरेश कंडारा के बयान लेखबद्ध कर दोनों पुलिस निरीक्षकों को दोषी मानते हुए न्यायालय ने संज्ञान लिया।इस प्रकरण को लेकर विभिन्न न्यायालयों में याचिकाएं चल रही हैं। पुलिस ने न्यायालय आदेश के बावजूद अब 5 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया है,जो न्यायालय आदेश के करीब 16- 17 माह बाद दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश को सौंपी गई है।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews