Doordrishti News Logo

परिवार के लोगों पर जेजे एक्ट में केस दर्ज

  • तहसील कार्यालय में बच्चों को छोड़ने का मामला
  • तहसीलदार पर परिवार के लोग लगा रहे रिश्वत का आरोप

जोधपुर,जिले में किसानों ने तहसीलदार हुक्मीचंद से परेशान होकर अपने बच्चों को तहसील कार्यालय में गिरवी रख दिया। खातेदारी के मामले में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पीडि़त परिवार अपने 9 बच्चों को छोड़ गए। मामले ने तूल पकड़ा है। बुधवार को हुए घटनाक्रम के बाद परिवार के लोगों के खिलाफ जेजे एक्ट में के स दर्ज हुआ है। मामला फलोदी तहसील कार्यालय का बुधवार का है। यहां ढढू गांव के 13 किसान अपने नौ बच्चों के साथ पहुंचे थे। इनका आरोप था कि जमीन बंटवारे के बाद उन्हें मालिकाना हक मिलना था,जिसके एवज में तहसीलदार 2-2 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है। पैसों का इंतजाम नहीं होने पर वे बच्चों को बतौर गिरवी वहीं छोडक़र जा रहे हैं।

बताया गया कि फलोदी कस्बे के ढढू गांव का मामला है। जहां 13 लोगों और एक अन्य की जमीन का बंटवारा करवाने का मामला था। इस मामले में सभी के हिस्से की जमीन को चिह्नित कर उनके डॉक्युमेंट बनवाए जाने थे, लेकिन 2 मई को उनमें से एक शख्स के डॉक्युमेंट तैयार कर दिए गए।

ये भी पढ़ें- दसवीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान

तहसीलदार पर दो लाख मांगने का आरोप

ऐसे में जमीन के बाकी 13 खातेदारों ने आरोप लगाए कि तहसीलदार ने उनका काम करवाने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की है। बुधवार को शुरुआत में तो तहसील में मौजूद कर्मचारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया,लेकिन जैसे- जैसे सूरज ढलने लगा प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बच्चे अकेले हाथों में नारे लिखे कागज के साथ वहीं बैठे रहे। इधर,जैसे ही अधिकारियों को इसकी खबर मिली वे मौके पर पहुंचे। एसडीएम अर्चना व्यास ने तहसीलदार ऑफिस के सामने बैठे बच्चों से बातचीत की,लेकिन बच्चे उठने के लिए तैयार नहीं हुए। एसडीएम ने बच्चों को वहां से ले जाने के लिए पुलिस बुलाई।

रात को घर पहुंचे बच्चें

रात करीब 8.30 बजे ढढू सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम विश्नोई फलोदी तहसील कार्यालय बच्चों के पास पहुंचे। रात करीब 9 बजे एसडीएम अर्चना व्यास के ऑफिस में ढढू सरपंच प्रतिनिधि की उपस्थिति में परिजनों और प्रशासन के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ। परिजनों का कहना था कि प्राथमिक रिपोर्ट को लेकर प्रशासन हमें एक लिखित में मौका रिपोर्ट बनाकर दें तो हम सहमत होंगे।

ये भी पढ़ें- किराणा दुकान में गल्ले से रुपए चुराने के बाद दो और दुकानों के ताले तोड़े

एसडीएम के आदेश पर केस दर्ज 

उपखंड अधिकारी (एसडीएम ) अर्चना व्यास के आदेश पर गुरुवार सुबह फलोदी थाने में परिजनों के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026