Doordrishti News Logo

घर के बाहर से रात को कार चोरी

जोधपुर,शहर के कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार में रात को एक घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई। कार मालिक ने अब प्रतापनगर थाने में कार चोरी का मामला दर्ज करवाया है। कार का पता नहीं चला है।र

ये भी पढ़ें- अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार सी-16 में रहने वाले तरूण पुत्र नानकराम छतवानी ने बताया कि उसकी एक वैगनआर कार रात को घर के बाहर खड़ी की थी। जो कुछ देर बाद चेक करने पर वहां नहीं मिली। अज्ञात चोर कार को लेकर चला गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: