घर के बाहर खड़ी कार में सरिया और पत्थर से तोड़फोड़
जोधपुर, शहर के महामंदिर स्थित शिव शक्ति नगर में एक मकान के बाहर खड़ी कार में कुछ युवकों ने रात को जमकर तोडफ़ोड़ की और भाग निकले। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कुछ युवक कार पर लोहे के सरियों व पत्थरों से हमला कर रहे हैं। कार मालिक ने इस बारे में महामंदिर पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है। इसमें आपसी रंजिश होना माना जा रहा है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि शिव शक्तिनगर एक नंबर गली में जोगेश्वर नागौरी की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। रात एक बजे के करीब बाइक पर सवार होकर आए कुछ युवकों ने उनकी कार में जमकर तोडफ़ोड़ की। तत्पात मचाते हुए इन युवकों का पूरा घटनाक्रम वहां लगे कैमरे में कैद हो गया। घर के बाहर तोडफ़ोड़ की आवाज सुन जोगेश्वर नागौर बाहर आए और उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो सभी युवक वहां से भाग निकले। जोगेश्वर का कहना है कि युवकों ने उनकी पूरी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वे इनमें से किसी को नहीं पहचानते है।
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सियाग का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार में तोडफ़ोड़ करने वाले युवकों को पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। अभी तक इसमें कुछ विशेष जानकारी मिल नहीं पाई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews