अस्पताल के सामने खड़ी कार चोरी

जोधपुर,अस्पताल के सामने खड़ी कार चोरी।शातिर वाहन चोरों ने निजी अस्पताल के सामने खड़ी एक कार को चोरी कर लिया। कार मालिक ने इस बारे में अब बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – हॉस्टल रूम में मृत मिला छात्र,शव का कराया पोस्टमार्टम

बनाड़ पुलिस ने बताया कि डांगियावास स्थित बिसलपुर के सुथारों का बास निवासी दिनेश पुत्र रामरख सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने अपनी एक कार बनाड़ स्थित निजी अस्पताल के सामने हमेशा की तरह खड़ा किया था। रात को कार खड़ी की गई थी। सुबह जब वह पहुंचा तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। बनाड़ पुलिस अब कार चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। ज्ञात रहे कि पिछले पंद्रह दिनों अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन कारें चोरी हो चुकी हैं। मगर पुलिस चौपहिया वाहन चोरों का पता नहीं लगा पा रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews