ओमबन्ना दर्शनार्थ जा रहे श्रद्धालुओं की कार खंभे से टकराई, एक युवक की मौत
दो साथी घायल, अस्पताल में भर्ती कराया
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती लूणी पुलिस थाना क्षेत्र के निंबला टोल नाका के पास में मंगलवार की अपरान्ह में ओमबन्ना दर्शन को जा रही श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होने के बाद एक पोल से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। युवक जोधपुर में रहकर मजदूरी करते है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। शव की कार्रवाई बुधवार को की जाएगी।
लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि नागौर जिले के खिंवसर का रहने वाला 20 साल का राजूसिंह पुत्र रतनसिंह, उसके दो साथी पीपाड़ शहर के कुड़ निवासी जयसिंह एवं सांभरिया पीपाड़ का शिवराजसिंह मंगलवार को अल्टो कार लेकर ओमबन्ना दर्शनार्थ निकल रहे थे। ये लोग कार लेकर जब निंबला टोल नाका के समीप पहुंचे तब कार की स्पीड ज्यादा होने पर वह अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गई। हादसे में खिंवसर नागौर के राजूसिंह की मौत हो गई। जबकि जयसिंह एवं शिवराज सिेह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। घायलों को एम्स में भर्ती करवाया। शव को भी मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार को परिजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews