बोलेरो में आए और टोचिंग कर ट्रेक्टर ट्राली चुरा ले गए
जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित हॉस्टल नंबर 3 के सामने पार्किंग में खड़ी एक ट्रेक्टर ट्राली चोर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में देखने पर पता लगा कि बोलेरो मेें कुछ लोग आए और ट्राली को टोचिंग कर ले गए। पीडि़त अपने स्तर पर उसका पता लगाता रहा। मगर नहीं मिलने पर अब रातानाडा थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- डयूटी कर लौट रहे युवक को स्कार्पियो चालक ने उछाला
राजीव गांधी कॉलोनी रातानाडा निवासी जीवनसिंह पुत्र मोहनसिंह ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसकी अपनी एक ट्रेक्टर ट्राली को हॉस्टल नंबर 3 के सामने पार्किंग में खड़ा किया था। जो रात के समय कोई चुरा ले गया। आस पास सीसीटीवी कैमरों से पता लगा कि बोलेरो सवार होकर कुछ लोग ट्राली को टोचिंग कर ले गए हैं। उसने अपने स्तर पर पता लगाने का काफी प्रयास किया। मगर ट्राली नहीं मिलने पर अब केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews