कैविनेट मंत्री पटेल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूर्ण
जोधपुर/जोधपुर ग्रामीण,कैविनेट मंत्री पटेल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण। 75वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी की प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल उम्मेद राजकीय स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के बाद आर एसी,राजस्थान पुलिस महिला व पुरुष, होमगार्ड महिला व पुरूष,ग्रामीण पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाईड की टुकड़ियों का निरीक्षण कर सलामी लेंगे।जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जय नारायण मीना राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे।
यह भी पढ़ें – कंबल ओढ़कर आया घर के चौक में खड़ी डीजे साउण्ड गाड़ी को लगाई आग
संदेश पठन के पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि एवं संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल नागरिकों को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। समारोह में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews