business-training-workshop-able-launched

बिजनेस ट्रेनिंग कार्यशाला एबल का शुभारंभ

जोधपुर,जेसी आई इंडिया की 4 दिवसीय प्रीमियम बिजनेस ट्रेनिंग कार्यशाला का शुभारंभ मरुगढ़ रिसोर्ट में हुआ। मीडिया निदेशक अनिल कोठारी ने बताया कि उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जेसी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ़ एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव माहेश्वरी,मेंटर एबल होस्ट टीम पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश लीला एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।

business-training-workshop-able-launched

जेसीआई जोधपुर सनसिटी अध्याय अध्यक्ष विकास भंडारी ने बताया कि कार्यशाला में संपूर्ण भारत से आए 68 प्रतिभागियों को आधुनिक व्यवसाय के तरीके और उसमे आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा। मुख्य प्रशिक्षक रमन नय्यर के नेतृत्व में प्रशिक्षक शैली चौधरी,अनूप मूंदड़ा, चिराग देसाई और ज्योति मारू प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। सूर्यनगरी हमेशा अपनायत के लिए अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। इसी श्रृंखला में बिजनेस ट्रेनिंग एबल कार्यशाला जेसी आई जोधपुर सनसिटी के आतिथ्य में हो रहा है।

कार्यशाला का शुभारंभ चेयरमैन अंकुर झुनझुनवाला ने किया। अध्याय अध्यक्ष विकास भंडारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में जेसी आई इंडिया मंडल 5 अध्यक्ष अनिश माहेश्वरी,जगदेव सिंह खालसा,अंकुर अग्रवाल और जीतेश आडवाणी अध्याय के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा,रतन माहेश्वरी,मनोज जैन,अनिल कोठारी,दीपक अग्रवाल, सुरेश भंसाली,मोहित जैन,जितेंद्र प्रजापत और खुश सिंघवी उपस्थित थे। सचिव कुशाग्र शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला 1 अगस्त तक चलेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews