जोधपुर, कमिश्ररेट के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नकबजन सक्रिय हैं। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भी सूने मकान में सेंध लग रही है। ऐसे ही दो मामले पुलिस में दर्ज हुए है।
बाप पुलिस ने बताया कि धोलियां निवासी पप्पूराम पुत्र हुकमाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात्रि के समय चोरों ने उसके मकान में सैंधमारी करके सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। इसी प्रकार फलोदी थाने में दी रिपोर्ट में भोपे की ढाणी होपारडी निवासी अमराराम पुत्र बाबूराम के मकान में भी चोरों ने सैंध लगाकर वहां से नगदी और जेचरात चोरी कर ले गए।

स्कूल में चोरी
बिलाड़ा पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ताले तोड़ऩे के बाद वहां से गैस सिलेण्डर, जनरेटर, इलेक्ट्रोनिक चूल्हा, स्टील के बर्तन और राशन सामग्री आदि चुराकर ले गए। इसमें प्रधानाध्यापिका चमन आरा की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

ये भी पढ़े – दो घरों से चोरों ने पांच लाख का सोना व एक किलो चांदी साफ की