alsubah-went-out-of-the-house-returned-in-the-afternoon-and-found-the-locks-broken

बुलेट सवार ने बाइक पर जा रहे दंपती को लूटा

-पर्स लेकर भागा
-आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर के निकट बनाड़ स्थित जगमाल पेट्रोल पंप के पास में बाइक पर गांव जा रहे दंपती को बुलेट सवार युवक ने लूटपाट कर पर्स छीन लिया। बाद में भाग गया। पकडऩे के प्रयास में बाइक सवार व्यक्ति के पैरों में चोट लगी। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़िए- महामंदिर व सूरसागर में एक ऑपरेटर की दो बसों मेें लगाई आग

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मूलत: झालावाड़ के रामपुरा हाल सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास में रहने वाले प्रेमचंद पुत्र कालूराम की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह रात के समय अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव बाइक पर जा रहा था। उसने अपने सिर पर टीवी रखा हुआ था। तब पीछे से एक बुलेट पर सवार युवक आया और बोला कि उसके पैसे गिर गए है। तब बुलेट सवार ने उसका पर्स चेक करने के बहाने मोबाइल भी ले लिया। मोबाइल को वापिस लौटा दिया मगर पर्स को लेकर भागने लगा। प्रेमचंद ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह नीचे गिरने पर चोटिल हो गया। इस बारे में लूट का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी मिरासी कॉलोनी माता का थान निवासी मुदित सिंह पुत्र आनंद सिंह माली को पकड़ा गया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बुलेट बाइक और रुपए बरामद कर लिए।

दूरदृष्टि न्यूज़ का एप यहां से इंस्टाल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews