खेत की तारबंदी में प्रवाहित करंट से भैंसे की मौत,मालिक पर केस दर्ज
जोधपुर,खेत की तारबंदी में प्रवाहित करंट से भैंसे की मौत,मालिक पर केस दर्ज। निकटवर्ती सालोड़ी गांव में एक खेत की तारबंदी में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से भैंसे की मौत हो गई। खेत मालिक पर तारबंदी में करंट प्रवाहित किए जाने का आरोप लगाते हुए भैंसा मालिक ने केस दर्ज कराया है। राजीव गांधी नगर पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – आईआईएचटी द्वारा हथकरघा जागरूकता रैली का आयोजन
पुलिस ने बताया कि सालोड़ी निवासी अचलाराम पुत्र चूनाराम माली ने रिपोर्ट दी कि 27 जुलाई को दिन के समय खुशालराम निवासी सालोड़ी ने उसके खेत के चारों और करंट का तार लगाया जिसके कारण सरकारी जमीन पर चर रहे उसके भैंसे की करंट से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अब जांच आरंभ की है।
