जोधपुर, जैसलमेर के प्लेटफार्म पर गुरुवार देर रात बीएसएफ के जवान का ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया। ट्रेन में चढ़ते समय उनका पांव फिसल गया और वे प्लेटफार्म से ट्रेन के नीचे गिर पड़े। उनका एक पांव वहीं पर कट कर अलग हो गया। उन्हें तुरंत पोकरण अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी 40 साल के अजयकुमार अपनी छुट्टी पूरी कर जैसलमेर स्थित अपनी बटालियन में वापस लौट रहे थे। रानीखेत एक्सप्रेस से लौटते समय वे कुछ सामान खरीदने रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर उतरे। ट्रेन के वापस रवाना होने पर भाग कर चढऩे के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर पड़े। उनके एक पांव के ऊपर से होकर ट्रेन निकल गई जिससे पांव पूरी तरह से कट कर अलग हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 से गंभीर घायल जवान को पोकरण अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।