आपसी विवाद में घर में घुसकर तोड़फ़ोड़,जेवर चुराने का आरोप

जोधपुर,शहर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में नया तालाब के पास की एक बस्ती में कुछ लोगों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि तोडफ़ोड़ करने वाले घर से गहने और नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने इसमें आपसी विवाद होना बताया है।
नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि संजय बस्ती फिल्टर हाउस के पास नया तालाब निवासी आमीन पुत्र इंसाफ अली ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि बबलु खान,सिकंदर,बंटी, नदीम,साहिल आदि उसके घर पर आए और तोडफ़ोड़ कर अलमारी से जेवरात नगदी आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद चला आ रहा है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews