both-the-drivers-burnt-alive-in-the-fire-that-broke-out-after-the-collision-between-the-oil-tanker-and-the-container

तेल टैंकर व कंटेनर में भिड़ंत के बाद लगी आग में दोनों चालक जिंदा जले

  • देचू में हुई भीषण दुर्घटना
  • दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचा पुलिस-प्रशासन
  • अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ली जानकारी
  • दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर यातायात किया सुचारू

जोधपुर,शहर के निकट देचू में तेल टैंकर और कंटेनर की भिड़ंत हो गई जिससे आग लग गई। तेल टैंकर में आग लगते ही आग ने विकराल रूप ले लिया इसमें दोनों चालक जिंदा जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि गुरुवार को एक कंटेनर देचू से शेरगढ़ की तरफ जा रहा था तथा तेल से भरा टैंकर जोधपुर से देचू की ओर जा रहा था। दोपहर 3:30 बजे बावकान तालाब के पास देचू में दोनों वाहन भिड़ गए,और आग लग गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर पंहुंचा। एक्सिडेंट की सूचना पर ज़िला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय रोहित कुमार,उपखण्ड अधिकारी देचू जवाहरलाल चौधरी व पटवारी सेतरावा,विरमदेवगढ़ व कलाक मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर बंबानी की जमानत याचिका खारिज

अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय रोहित कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह जानकारी सामने आयी कि कंटेनर देचू से शेरगढ़ की तरफ जा रहा था तथा तेल से भरा टैंकर जोधपुर से देचू की ओर जा रहा था।उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना में दोनो वाहनों के टकराने से आग लग गई, जिसमें कंटेनर का चालक किशनाराम पुत्र बाबुलाल विश्नोई निवासी चैनपुरा तह. धोरीमन्ना (बाड़मेर निवासी) तथा टैंकर चालक समन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी लुम्बासर सुवालिया तहसील (शेरगढ़) की मौके पर ही जलने से मौत हो गई।रोहित कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी देचू मय पुलिस जाब्ता तथा वृताधिकारी औसियां भी मौके पर उपस्थित थे। दोनों वाहनो को हाइवे से हटाकर यातायात चालू किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews