बोलेरो ने लिया बाइक सवार को चपेट में,मौत
जोधपुर,बोलेरो ने लिया बाइक सवार को चपेट में,मौत। शहर के निकट लूणी तहसील के धींगाना पाबूपुरा गांव की सरहद में बोलेरो कैंपर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक कमठे का काम करता था वह काम से लौट रहा था। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर लूणी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – एयरफोर्स सार्जेंट की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत
लूणी पुलिस के अनुसार खाराबेरा पुरोहितान स्थित पाबूपुरा कुम्हारान निवासी राकेश पुत्र मानाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई परतोष को झालामंड से कमठे का काम करके शाम करीब 6 बजे घर की ओर अपनी मोटरसाइकिल से धींगाणा से पाबूपुरा की तरफ आ रहा था। तभी बोलेरो कैंपर ने मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। जिससे परतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में एमडीएम लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews