समाजसेवी सारस्वत की स्मृति में रक्तदान शिविर
64 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
जोधपुर,समाजसेवी सारस्वत की स्मृति में रक्तदान शिविर। समाज सेवी नेनूराम सारस्वत की स्मृति में रविवार को रक्तशाला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 08 मातृशक्ति 56 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर सयोंजक अनीता रमेश सारस्वत ने बताया कि समाजसेवी नेनूराम सारस्वत की स्मृति में थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों के के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विधायक देवेंद्र जोशी, महापौर कुंती देवड़ा,उत्कर्ष निदेशक निर्मल गहलोत,पूर्व जेडीए चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित, डॉक्टर अरविंद मालवीय,समाजसेवी आदर्श शर्मा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सलीम खान,उद्यमी राजेश जीरावला, पूर्व विधायक मनीषा पंवार,अधिवक्ता अशोक पटेल,समाजसेवी अश्वनी व्यास,पुलिस निरीक्षक बलवंत सिंह, समाजसेवी हरिकृष्ण सारस्वत, उपमहापौर,पुलिस निरीक्षक राकेश शर्मा ने सारस्वत की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
यहां देखें कि कौनसी ट्रेन के समय मे परिवर्तन किया गया है-विभिन्न ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन
इस मौके पर निर्मल गहलोत ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने की अच्छी मुहिम है। युवाओं में अब रक्तदान को लेकर जागरूकता आई है। रोटरी ब्लड बैंक के डॉक्टर राहुल भंडारी की टीम ने रक्त संग्रह किया। रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए भाजपा पूर्व शहर जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, भाजयुमो अध्यक्ष गौरव जैन,सोजती गेट व्यापार संघ अध्यक्ष शिवकुमार सोनी,पार्षद मनीष लोढ़ा,डॉक्टर दिनेश दत्त शर्मा,पार्षद राकेश कल्ला, जेपीसी अध्यक्ष अजय अस्थाना,पार्षद इंद्रा राजपुरोहित,उद्यमी अजय मेहता, मसूरिया बाबा मंदिर अध्यक्ष नरेंद्र चौहान,समाजसेवी जनक सोनी, भाजपा नेता राजेंद्र पालीवाल डिप्टी सीएमएचओ डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला,भाजपा नेता महेंद्र मेघवाल, उद्यमी विनोद सिंघवी, डॉक्टर नगेंद्र शर्मा,डॉक्टर प्रदीप शर्मा,डॉक्टर सिद्धार्थ लोढ़ा,लाल बूंद के राष्टीय अध्यक्ष रजत गौड़,बाबा रामदेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़, डॉक्टर आदम सिसोदिया,त्रिपोलिया व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक सोनी, उधमी प्रमोद धनाडिया,उद्यमी संदीप सांखला,भाजपा नेता घनश्याम वैष्णव,कांग्रेस नेता इकबाल खान,बी रोड व्यपार संघ अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, तरुण गहलोत, समाजसेवी आईदान जाखड़,गायत्री ट्रस्ट अध्यक्ष शेखर अरोड़ा, सालासर सेवा संस्थान के अध्यक्ष अरविंद सांखला,विजय अरोड़ा अरोड़ा पब्लिसिटी,विनोद आचार्य ने शिरकत कर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टाल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews