रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन

जोधपुर,रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन। तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर द्वारा आगामी भादवा सुदी तेरस बुधवार 27 सितंबर को तेरापंथ संघ के आध्य प्रवर्तक,भिक्षु स्वामी के 221 वे चरमोत्सव पर सिरियारी में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन के बैनर का विमोचन ओसवाल कमयुनिटी हाल में साध्वी कुंदनप्रभा के सानिध्य में हुआ।

यह भी पढ़ें – सूर्य नगरी सेवा समिति का शिविर शुरू

मंत्री अंकित चौधरी ने बताया कि बैनर का विमोचन उमेदमल सिंघवी,विनोद सिंघवी,सभाध्यक्ष सुरेश जीरावला, मितेश जैन,विनोद सुराणा,नरेश सिंघवी,गणपत सुराणा,महावीर चोपड़ा,विजयराज मेहता,निखिल मेहता,तरुण जैन,कैलाश तातेड़ ने किया। शिविर आगामी 27 सितंबर को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक पाली जिले में स्थित भिक्षु तपोभूमि सिरियारी में आयोजित होगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews