मंत्री पटेल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व जनसभा आयोजित

जोधपुर,मंत्री पटेल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व जनसभा आयोजित। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के 70 वें जन्मदिन पर रविवार को राजाराम शिक्षण संस्थान के प्रांगण में रक्तदान शिविर एवं जनसभा का आयोजन किया गया। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य एवं महंत रामप्रसाद एवं संत दयाराम के सानिध्य में यह आयोजन किया गया।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री शेखावत ने जन्म दिन पर संसदीय कार्य मंत्री को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार देश एवं प्रदेश के सतत एवं समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से प्रदेश में निवेश आयेगा जो राजस्थान के तीव्र आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़ें – घुमंतू जातियों के दस्तावेज पूर्ण करने के लिए लगाया कैंप

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मंत्रिमंडल की बैठक में जनहित से जुड़े अनेक फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए एक साथ 9 नीतियों को मंजूरी प्रदान की गई। भरतपुर और बीकानेर में विकास प्राधिकरणों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जिससे इन शहरों का सुव्यवस्थित और नियोजित ढंग से विकास सुनिश्चित होगा।

पटेल ने कहा मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत नई एम-सेण्ड नीति से प्रदेश में एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना होगी,जिससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे,बजरी के सस्ते विकल्प के रुप में एम-सेण्ड के उपयोग से अवैध बजरी खनन पर रोक लगेगी।उन्होंने कहा भारत-पाक सीमा के विशेष सामरिक महत्व के दृष्टिगत सीमा पर लेटरल सड़क के निर्माण के लिए राजकीय भूमि आवंटन करने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए रोडमैप तैयार किया है। इस वर्ष एक लाख और 5 वर्ष में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। प्रदेश में 10 लाख युवाओं को निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

पटेल ने कहा रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाला व्यक्ति महादानी है। उन्होंने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से युवाओं ने समाज को सकारात्मक संदेश दिया है कि रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा रक्तदान न केवल नया जीवन देता है बल्कि सामाजिक संबंधों में मधुरता आती है। उन्होंने कहा आपका रक्त किसी की शिराओं में जिंदगी बनकर दौड़ेगा और हम सभी को अधिकाधिक रक्तदान कर लाखों लोगों के जीवन को बचा सकते हैं।

इस दौरान जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली,पचपदरा विधायक अरुण चौधरी,धोद विधायक गोरधन वर्मा,राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई,पूर्व राज्यसभा सांसद राम नारायण डूडी,पूर्व विधायक पुखराज गर्ग,पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, जगराम विश्नोई,राजाराम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जोगाराम पटेल,जगदीश देवासी,वीरेन्द्रप्रताप सिंह,मानाराम,प्रोफेसर केआर पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।