महिला की इंस्टाग्राम आईडी से फोटो एडिट कर ब्लैकमेल,अभद्र कमेेंट

जोधपुर, जिला पूर्व में करवड़ थाना क्षेत्र में एक महिला की इंस्टग्राम आईडी से फोटो लेकर उसे एडिट कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडित की तरफ से आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है। महिला के पति की तरफ से केस दर्ज कराया गया है।

करवड पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया एकाउंट चलाती है। पिछले छह माह से उसकी पत्नी की इंस्टाग्राम आईडी फोटो लेकर उसे एडिट किया गया। बाद में बदमाश उसे ब्लैकमेल करने के साथ परेशान कर रहा है, साथ ही अभद्र कमेंट भी कर रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews