बीएल मेहरा ने जोधपुर संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

जोधपुर,बीएल मेहरा ने जोधपुर संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने शुक्रवार को जोधपुर के संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने पर नवनियुक्त संभागीय आयुक्त का जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई,संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ ही संभाग एवं जिलास्तरीय विभिन्न अधिकारियों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- जोधपुर से 282 वरिष्ठ नागरिक द्वारका के लिए रवाना

संभागीय आयुक्त ने अपने कार्यालय के अधिकारियों से जोधपुर संभाग और सम सामयिक विषयों पर जानकारी ली तथा कार्यालय का अवलोकन किया। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बीएल मेहरा इससे पूर्व अजमेर एवं बीकानेर के संभागीय आयुक्त,सरदार पटेल पुलिस विश्व विद्यालय में रजिस्ट्रार,प्रतापगढ़ में जिला कलक्टर,स्टेट इंश्योरेंस विभाग में निदेशक,जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में संयुक्त शासन सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त, राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स के सदस्य सचिव के पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। मेहरा जोधपुर में भी नगर निगम आयुक्त,जेएनवीयू रजिस्ट्रार, प्राच्यविद्या प्रतिष्ठान निदेशक,जोधपुर डिस्कॉम में सचिव(प्रशासन) सहित कई पदों पर पदस्थापित रह चुके हैं।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews