भगत की कोठी-ऋषिकेश-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन चलेगी

वाया बीकानेर,सूरतगढ़,श्रीगंगानगर होकर संचालित होगी

जोधपुर,भगत की कोठी-ऋषिकेश- भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे द्वारा सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगत की कोठी(जोधपुर)-योग नगरी ऋषिकेश-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन (1ट्रिप) चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 04803,भगत की कोठी (जोधपुर)- योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई को भगत की कोठी से 05.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे ऋषिकेश पहुॅचेगी।

यह भी पढ़ें- ट्रेक्टर चालक से रॉयल्टी मांगी तो गाड़ी को पीछे दौड़ाकर किया घायल

इसी प्रकार गाडी संख्या 04804,ऋषिकेश -भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 17 को ऋषिकेश से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इस ट्रेन में 15 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews