• दक्षिण 24 परगना में जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से मिले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
  • सप्ताह में तीन-चार दिन पश्चिम बंगाल में प्रचार कर रहे हैं शेखावत

कोलकाता, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सप्ताह तीन-चार बार पश्चिम बंगाल में प्रवास कर घर-घर चुनाव प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं।

शेखावत ने रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज क्षेत्र के चाकगोपाल और बुइता गांव में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन का लाभ उठा रहे लाभार्थियों से भी मुलाकात की।

bjp-will-pave-west-bengal-on-the-path-of-development-shekhawat.jpg

भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर सांसद केन्द्रीय मंत्री शेखावत भाजपा के मिशन बंगाल में अहम भूमिका निभा रहे हैं। भाजपा की लक्ष्य को संकल्प के साथ पूरा करने के लिए गत कई माह से पश्चिम बंगाल के अनेक विधान सभा क्षेत्र में प्रवास कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

bjp-will-pave-west-bengal-on-the-path-of-development-shekhawat.jpg

रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज क्षेत्र के चाकगोपाल और बुइता गांव में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान शेखावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाए गए जल जीवन मिशन के तहत जनता को शुद्ध और पर्याप्त पानी देने के प्रयासों को फलीभूत होते देखना संतुष्टि प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि पार्टी शीघ्र ही जनता के साथ राज्य में सरकार बनाकर बंगाल को विकास के पथ पर प्रशस्त करेगी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल निवासियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए भाजपा का सत्ता में आना जरूरी है और इस बार बंगाल की जनता ने बंगाल में कमल खिलाने का मन बना लिया है।