Doordrishti News Logo

पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

जोधपुर,राजकीय कन्या महाविद्यालय, मगरा पुँजला की रेंजर टीम द्वारा परिंडा अभियान के अंतर्गत शनिवार को महाविद्यालय में पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। रेंजर विभाग प्रभारी डॉ अंशुल दाधीच ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में प्रतिवर्ष स्काउट-गाइड्स द्वारा परिंडे लगाए जाते हैं। इसी क्रम में आज महाविद्यालय में इस अभियान का परंपरागत प्रारंभ किया गया।

ये भी पढ़ें- एसडीएम जांच के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज

विश्व पृथ्वी दिवस पर रेंजर्स ने पर्यावरणीय घटकों में असंतुलन से उपजी विभीषिकाओं पर चर्चा करते हुए स्वयं के स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास कर जैसे प्लास्टिक प्रयोग के लिए पुनर्चक्रण नीति(रीसाइक्लिंग),पक्षियों के लिए दाना पानी रखना,सार्वजनिक परिवहन वाहनों का अधिक प्रयोग, कम से कम साधनों में मितव्ययिता पूर्ण जीवन यापन अपनाने की बात कही।

इस अभियान में उपस्थित रेंजर रुपाली देवड़ा,रेंजर मनीषा चांदावत, रेंजर योगिता,रेंजर गौरी कँवर,रेंजर हेमा गहलोत,रेंजर साधना परमार, रेंजर संजु माली,रेंजर काव्यांशी भाटी,रेंजर पूजा शर्मा ने प्रदेश के प्रमुख त्योहार अक्षय तृतीया की परस्पर बधाई देते हुए वर्ष भर खुशहाली की मंगलकामना की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: