विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी
जोधपुर,विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी। कमिश्ररेट में वाहन चोरी की घटनाएं नहीं थम रही। अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी हुई गाडिय़ों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई गई।देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में सनसिटी जिम के पास भट्टी की बावड़ी निवासी जुगल किशोर पुत्र रूपाराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर को चौथा पुलिया के पास खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।
यह भी पढ़ें – बाबा साहेब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा की पुष्पाजंलि
इसी प्रकार चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में 21 सेक्टर निवासी मोतीलाल पुत्र हरिकिशन व्यास ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर को उसके घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि करणी कॉलोनी चांदणा भाखर निवासी चन्द्रप्रकाश पुत्र जगदीश वैष्णव की बाइक नाईयों की बगेची के पास से चोरी हो गई। इधर सोनामुखी नगर सांगरिया फांटा सालावास रोड निवासी नरेन्द्र चौहान पुत्र रामचन्द्र चौहान ने शास्त्रीनगर पुलिस को बताया कि वह 4 दिसंबर को एमडीएम अस्पताल आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews