Doordrishti News Logo

जोधपुर, निकटवर्ती बनाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के अंडरग्राउण्ड से बदमाश एक बाइक को चुरा ले गए। घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने पता लगाकर आज तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। अब इनसे पूछताछ की जा रही है। एक बदमाश आला दर्जें का वाहन चोर बताया गया है। उसके खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

बनाड़ थाने के सबइंस्पेक्टर सहदेव ने बताया कि बनाड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के अंडर ग्राउण्ड से 5 जून को मरीज के परिजन की बाइक चोरी हो गई थी। इस पर मामला दर्ज करते हुए बाइक चोरों का पता लगाने का प्रयास किया गया।

घटना में लिप्त वाहन चोर चंगावड़ा करवड़ निवासी भागीरथ पुत्र केसाराम जाट, सेवकी खुर्द खेड़ापा निवासी मदन लाल पुत्र मोतीराम एवं सालवाकलां डांगियावास निवासी प्रशांत पुत्र गणेशराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। एसआई सहदेव ने बताया कि इनमें भागीरथ शातिर वाहन चोर है। उसके खिलाफ पहले भी वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। इनसे अन्य वाहन चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़े – टीकाकरण को लेकर मंडोर सेटेलाइट अस्पताल में हुआ हंगामा