bike-theft-from-different-places-8

विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर,शहर व आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोगड़ा कला निवासी भवानी शंकर जोशी ने विवेक विहार थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि फुसाराम की ढाणी तनावड़ा गांव में गया था जहां पर उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में महामंदिर खटीको का बास निवासी अजय खिंची ने पुलिस को बताया कि पूजा स्टील बर्तन वाली गली में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया।

ये भी पढ़ें- चरवाहा की हथियारों से हमला कर हत्या

इसी प्रकार रातानाडा थाने में दी रिपोर्ट में बासनी बेन्दा निवासी हेमन्त प्रजापत ने पुलिस को बताया कि सब्जी मंडी चौराहा रातानाडा क्षेत्र में खडी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गए। महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में नया तालाब नागौरी गेट निवासी अय्यूब खान ने पुलिस को बताया कि वह पावटा हॉस्पिटल गया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews