बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार।शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने बाइक चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाइक 27 जनवरी को एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के सामने से चोरी हुई थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से चोरी की बाइक को जब्त किया है। उससे अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – जीएसटी कार्मिक का पर्स शातिर ने उड़ाया

नागौर जिले के हरसोलाव निवासी पिंटू गुर्जर ने शास्त्रीनगर थाने में चार दिन पहले मामला दर्ज करवाया था कि वह अपनी बाइक लेकर एमडीएम अस्पताल पिता जोगराज को दिखाने आया था। बाइक को ट्रोमा सेंटर के सामने खड़ा किया था। वापिस आया तब तक बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने जांच करते हुए अब बाइक चोरी के आरोप में चांदणा भाखर शिव कॉलोनी निवासी रविंद्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews