bike-theft-accused-and-buyer-arrested-12-vehicles-recovered

बाइक चोरी का आरोपी व खरीददार गिरफ्तार,12 गाड़ियां बरामद

जोधपुर,शहर की महामंदिर पुलिस ने बाइक चोर और चोरी की गाडिय़ां खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की 12 बाइक भी बरामद की हैं।थानाधिकारी मुक्ता पारिक ने बताया कि 6 अप्रैल को दिनेश पुत्र जयसिंह माली निवासी पुरानी भाखरी बास सूरसागर ने केस दर्ज कराया था कि लाइफ लाइन अस्पताल के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई है। मामले में पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और वाहन चोरी करने वाले आदतन अपराधियों से पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी बरकत पुत्र अमराराम उर्फ अब्दुल निवासी भोपालगढ़ गांव गोदावास को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें- जिला परिषद को 15 कचरा संग्रहण के लिए ई रिक्शा भेंट

पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी भाकरराम पुत्र शेषाराम बावरी निवासी जिला पाली रोहिट कलाली को गाडिय़ां बेचता था। पुलिस ने भाकर राम को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 12 मोटर साइकिल चोरी की जब्त की हैं। मामले में पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी के मामले में पूछताछ कर रही है। चोरी के आरोपियों को पकडऩे में कांस्टेबल ओमप्रकाश और कैलाश की मुख्य भूमिका रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews