सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत

जोधपुर, निकटवर्ती झिपासनी गांव की सरहद में अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। करवड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौँप दिया। करवड़ पुलिस ने बताया कि झिपासनी निवासी तुलसीराम पुत्र माधुराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भतीजा ओमप्रकाश अपनी बाइक लेकर झिपासनी गांव की सरहद से निकल रहा था। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई।

चकरी पर जुआं खेलते चार गिरफ्तार, 12 हजार बरामद

शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने मिल्क मैन कॉलोनी क्षेत्र में चकरी पर आम लोगों को जुआं खेला रहे चार युवकों अब्दुल साजिद, विजयसिंह, अकरम एवं इकबाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 हजार रूपए बरामद किए है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews