बाइक और जीप चोरी

जोधपुर,बाइक और जीप चोरी। कमिश्ररेट में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से जीप और बाइक को चुराया। चार जगहों से बाइक को चुराया गया है। संबंधित थाना पुलिस अब गाडिय़ों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद के भारतीय ज्ञान को युगानुकूल बनाते हुए इसका वैश्विक प्रसार हो-राज्यपाल

मथानिया पुलिस ने बताया कि भैसेर कोतवाली निवासी हेमन्त हुडा पुत्र लिखमाराम हुडा ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर की रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बाहर खड़ी जीप को चुराकर ले गया।

बाइक चोरी 
मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में चाखू थानान्तर्गत ढाढरवासला हाल मायली मंडावता मंदिर के पास मंडोर निवासी मनोहरराम पुत्र पूनाराम भील ने पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

जबकि महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में पावटा सी रोड़ निवासी राजेश पुत्र किशनलाल पंवार ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर की रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

इधर शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार रायल्टी नाका बालसमंद क्षेत्र मंडोर निवासी मदनलाल पुत्र प्रहलादराम गाडोलिया लोहार मथुरादास माथुर अस्पताल आया था,जहां से अज्ञात शख्स उसकी बाइक को चुरा ले गया।

देवनगर पुलिस ने बताया कि जोलियाली निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र भंवर सिंह मौलाना अब्दुल कलाम आजाद शिक्षण संस्थान आया था जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।