होटल पर खाना खाने रुके बीकानेर के शराब ठेकेदार से मारपीट कर 3.81 लाख की लूट

  • बदमाशों में एक को किया नामजद
  • लोहे के पाइप व पत्थरों से हमला

जोधपुर,होटल पर खाना खाने रुके बीकानेर के शराब ठेकेदार से मारपीट कर 3.81 लाख की लूट। शहर के वितराग सिटी के सामने एक होटल पर खाना खाने के लिए रुके शराब ठेकेदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की और गाड़ी से 3.81 लाख रुपए लूट कर ले गए।

इस बारे में शराब ठेकेदार की तरफ से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे है। बदमाशों की संख्या 10-12 बताई जाती है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि बीकानेर के बीकासर नोखा के रहने वाले गोविंद सिंह पुत्र नारायण दान चारण ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि वे शराब ठेकेदारी करते है।

यह भी पढ़ें – यातायात पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा,पास में मिली अफीम और स्मैक

1-2 दिसम्बर की आधी रात को वे अपने दो तीन दोस्तों संग जोधपुर आए हुए थे। यहां जोधपुर में वापिस बीकानेर जाने के लिए वितराग सिटी के सामने एक भोजनालय पर रुके थे। तब पहले से ही वहां पर रवि बिजरानिया और कुछ लोग बैठे हुए थे। संभवत: यह लोग पहले से घात लगाए हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार वे दिनभर में पौने चार लाख रुपए का कलेक्शन कर आए थे। रुपए उन्होंने अपनी बोलेरो कैंपर के डेश बोर्ड में रखे हुए थे।

बोलेरो से उतरने के समय रवि बिजारनिया और उसके दोस्तों ने मिलकर हमला कर दिया और गाड़ी के डेश बोर्ड से 3.81 लाख रुपए लूट कर ले गए। उन पर लोहे के पाइप,डंडे व पत्थर से हमला किया गया। घटना को लेकर अब चौहाबो थाने के सब इंस्पेक्टर मेहराज राम की तरफ से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे है।

लेन देन की आशंका में लूट 
पुलिस ने आरंभिक जांच में बताया कि यह लूट लेन देन की आशंका में हो सकती है। फिलहाल आरोपी के पकड़े जाने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।