जोधपुर, रातानाडा सुभाष चौक स्थित घांची समाज बाबा रामदेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया।
मंदिर अध्यक्ष मनोहरलाल भाटी ने बताया कि इस अवसर पर भोलेनाथ बाबा की बर्फानी झांकी सजाई गई और हरिकीर्तन का आयोजन किया गया।

Bholenath's-snowflake-decorated-Mahashivratri-festival.jpg

जिसमें मंजु डागा, गीता मेवाड़ा, पंकज जांगिड़, अजयसिंह सोढा और मोहित सिंह सोढा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महिला मंडल की अनिता भाटी, लता तंवर, राजकला गर्ग, मुली बाई, लक्ष्मी, वंदना, लीला, गुड्डी,

Bholenath's snowflake decorated on Mahashivratri festival

आशा, संतोष, अरुणा, नारायणी देवी, सोनु, पायल सहित मंदिर समिति और समाज के सुरेश बोराणा, रामाकिशन भाटी, सुरज बोराणा, वीरु पंवार, पुसाराम बोराणा, वीरु भाटी, पुखराज बोराणा, घनश्याम भाटी, लक्की बोराणा, सुनील वैष्णव, तरुण सोलंकी, बाबुलाल भाटी आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन में सहयोग दिया।